Share

लम्भुआ(सुल्तानपुर)। गुरु जी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं वाकया जूनियर हाईस्कूल तातो मुरैनी लम्भुआ का है जहां बच्चों को ज्ञान देने वाले गुरु जी आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते स्कूल मारपीट का अखाड़ा बन गया लात-घूसे चले जमकर गालियां एक दूसरे के साथ ही साथ अधिकारियों को भी दी गई। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कुछ समझ में आता इससे पहले गुरू जी एक दूसरे को पीटने में लगे रहे।

विभागीय निर्देशों के अनुपालन कराने हेतु आदेश पंजिका पर हस्ताक्षर कराने गए प्रभारी अध्यापक अशोक कुमार विश्वकर्मा को पूर्व से चर्चित अध्यापक ’रामगोपाल’ ने लात-घूंसो से पिटाई कर दी । ईंट से गंभीर रूप से घायल कर दिया। फलस्वरूप कंधा फ्रैक्चर हो गया। सभी अध्यापकों ने मिलकर बीच- बचाव किया। सहायक अध्यापक राम गोपाल ने आदेश पंजिका को फाड़कर बाहर फेंक दिया। उक्त अध्यापक पूर्व में कंपोजिट विद्यालय पटखौली में मार-पीट प्रकरण में निलंबित होकर इस विद्यालय में कार्यरत है। बच्चों को पीटने व विभागीय उच्च अधिकारियों को गाली देने की शिकायत पूर्व में समस्त स्टाफ द्वारा विभाग को की जा चुकी है।

उक्त घटना की शिकायत प्रभारी अध्यापक ने विभाग से की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ अजय सिंह ने बताया कि शिक्षक रामगोपाल गुप्ता का आचरण शिक्षकोचित नहीं है,सम्पूर्ण प्रकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया है।


Share