Share

लखनऊ। काकोरी पुलिस टीम ने 26 अक्टूबर 2025 को गोवंश की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पांच गोवंश और उन्हें परिवहन में प्रयोग की जा रही बोलेरो पिकअप बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए गोवंश को सुरक्षित रूप से गौशाला में छोड़वाया।

पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशानुसार संयुक्त पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी के निकट पर्यवेक्षण में अभियान चलाया गया। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा से लखनऊ की ओर बिना नंबर की पिकअप में गोवंश लाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने रेवरी टोल प्लाजा पर चेकिंग की और पिकअप को घेरकर दो व्यक्तियों—राजन चौहान (21 वर्ष) निवासी ग्राम जाल्हूपुर, वाराणसी और अमित कुमार गुप्ता (32 वर्ष) निवासी ग्राम फेसुड़ा, चंदौली—को मौके पर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शुभम यादव निवासी ग्राम मदकरपुर जाल्हूपुर, चौबेपुर जिला वाराणसी ने उन्हें 5,000 रुपये देकर गोवंश गाजीपुर क्षेत्र में किसी व्यक्ति को सौंपने का निर्देश दिया था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गोवंश इटावा मंडी से लादकर गाजीपुर भेजा।

अभियुक्तों के खिलाफ थाना काकोरी में मु0अ0सं0 421/2025 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। अमित कुमार गुप्ता का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें 2020 और 2024 में अन्य मुकदमे शामिल हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, उपनिरीक्षक मोबिन अली, उपनिरीक्षक प्रदीप कुशवाहा तथा कांस्टेबल गजेन्द्र कुमार, आकाश कुमार और सुरेंद्र कुमार शामिल थे। इस कार्रवाई से गोवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि हुई है।


Share