•वर्ष 2025 के मतदाताओं और 2003 की निर्वाचक नामावली के मतदाताओं की मैपिंग के चल रहे कार्य को अविलंब पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश।
प्रयागराज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को संगम सभागार में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रहे वर्ष 2025 के मतदाताओं और 2003 की निर्वाचक नामावली के मतदाताओं की मैपिंग के सम्बन्ध में चल रहे कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ एवं 265-कोरांव की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने के दृष्टिगत संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त कार्य को अविलंब पूर्ण कराने के साथ शेष विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी अविलंब पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पूर्ण कराएं अन्यथा की स्थिति में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
उक्त के अतिरिक्त इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन से संबंधित जितने भी फॉर्म संबंधित तहसीलों को प्राप्त हो रहे हैं उन्हें डाउनलोड कराकर संबंधित को बीएलओ के माध्यम से फोटो एवं अन्य शैक्षणिक दस्तावेज प्राप्त कर उनकी फीडिंग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कराकर समस्त कार्यवाही पूर्ण कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए हैं।
