•एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मारा था किराए के घर में छापा, देहरादून एसएसपी को मिली थी गोपनीय सूचना.
उत्तराखंड। देहरादून जिले के विकासनगर इलाके में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर में किराए के मकान में गलत काम हो रहा है.
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने उस मकान पर छापा मारा तो सूचना सही पाई गई. इसके बाद पुलिस ने मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयरटेकर सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मकान को किराए पर लिया था और आरोपी वहां पर देह व्यापार का धंधा कर रहा था. पुलिस ने मौके से नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.
पुलिस ने बताया कि देहरादून एसएसपी अजय सिंह को किसी से किराए के मकान देह व्यापार के होने की सूचना मिली थी. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) देहरादून को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
देहरादून एसएसपी के निर्देश पर AHTU देहरादून और विकासनगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सितंबर रात को हरबर्टपुर सोनिया बस्ती इलाके में उस घर में छापा मारा, जहां के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी।
